कोरल ड्रॉ में स्मुज ब्रश का उपयोग हिंदी में : स्मुज ब्रश (Smudge Brush) को हम हिंदी भाषा में धब्बा ब्रश भी कह सकते है। इस ब्रश से हम कोई भी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को नई डिज़ाइन दे सकते है। मैं आप को निचे की पिक्चर में पूरी डिटेल्स से बताऊंगा की इस टूल का उपयोग कैसे करेंगे।
आप ऊपर इस पिक्चर में देख सकते है की हमने स्मुज ब्रश (Smudge Brush) की मदद से एक सर्किल ऑब्जेक्ट को एक कछुआ (Tortoise) का डिज़ाइन बन दिया है इस टूल का उपयोग हमने किया कैसे है आप इसपर थोड़ा ध्यान दे सबसे पहले हमने एल्लीस्पे टूल (Ellispe Tool) की मदद से एक सर्किल बना लिया उसके बाद कलर टूल की मदद से कलर फिल कर लिया फिर हमने सर्किल को कॉपी कर लिया उसके बाद स्मुज ब्रश (Smudge Brush) की मदद ली फिर हमें जहां-जहां से हमें डिज़ाइन का आकर लेना है वह से माउस का लेफ्ट साइड का बटन क्लिक कर के डिज़ाइन का आकर दे सकते है इस तरह से हमने एक सर्किल को कछुआ का आकर दिया है
आप ऊपर इस पिक्चर में भी देख सकते है की एक नार्मल टेक्स्ट को एक डिज़ाइन का रूप दे दिया है करने का तरीका वही है सबसे पहले हमने एक टेक्स्ट टूल की मदद से टेक्स्ट टाइप कर लिया है उसके बाद स्मुज ब्रश की मदद से हमें जहां-जहां डिज़ाइन का आकर चाहिए वहां-वहां हमने माउस का लेफ्ट बटन प्रैस कर-कर के हमने ये डिज़ाइन बना दिया है तो इस तरह से हम ऐसी डिज़ाइन बनाने के लिए स्मुज ब्रश का उपयोग कर सकते है।
स्मुज ब्रश (Smudge Brush) की मदद से हम और भी कई तरह की डिज़ाइन बना सकते है। उसके लिए आप को हमारा अगला स्लाइड देखना पड़ेगा की हम स्मुज ब्रश (Smudge Brush) की मदद से और क्या क्या डिज़ाइन बना सकते है। अगर आप को डायरेक्ट हमारा वेबसाइट पे जाना है तो आप यहाँ क्लिक करे। CLICK HERE
MST
ReplyDelete