Thursday, 1 December 2016

कोरल ड्रॉ में इंटरैक्टिव ब्लेंड टूल का उपयोग हिंदी में सीखें : CorelDraw me Interactive Blend Tool Ka Upyog Hindi me Sikhein

कोरल ड्रॉ में इंटरैक्टिव ब्लेंड टूल (Interactive Blend Tool) का उपयोग हिंदी में सीखें : कोरल में  इंटरैक्टिव ब्लेंड टूल (Interactive Blend Tool) का  उपयोग  आज हम आप को बहुत ही बिस्तार पूर्वक बताने जा रहे है।  आप इस निचे दिए इस डिज़ाइन को देखें।  इस डिज़ाइन को हमने  इंटरैक्टिव ब्लेंड टूल (Interactive Blend Tool) के उपयोग से तैयार किया है।  और इस डिज़ाइन को हमने कैसे बनाया है।  ये मैं आप को टूल बाय टूल निचे की डिज़ाइन में बताने जा रहा हूँ।  निचे जिस डिज़ाइन के बारे में मैं आप को बताने जा हूँ।  आप इस डिज़ाइन को 3D डिज़ाइन भी कह सकते है। और अपने प्रोजेक्ट में भी  यूज़ कर सकते है। 

CorelDraw me Interactive Blend Tool Ka Upyog Hindi me Sikhein


इस डिज़ाइन को बनाने के लिए हमने संबसे पहले दो रेक्टेंगल का उपयोग किया है।  उसके बाद हमने उनमे कलर भर दिया है। 


कलर भरने के बाद हमने दोनों रेक्टेंगल को सेलेक्ट कर दिया है।  उसके बाद अब हम इंटरैक्टिव ब्लेंड टूल (Interactive Blend Tool) का उपयोग करेंगे। 


Interactive Blend Tool


आप सोच रहेंगे होंगे की मैंने डायरेक्ट इंटरैक्टिव ब्लेंड टूल (Interactive Blend Tool) का उपयोग कर के ये attractive डिज़ाइन कैसे तयार कर दिया। तो में आप को बताना चाहता हूँ की जैसे की मैंने ऊपर भी बता रखा है एक बार और बताना चाहता हूँ। ताकि आप हमारे बताए हुए ऑप्शन को सही से समझ सके।  सबसे पहले हमने दो  रेक्टेंगल लिया। उसके बाद हमने दोनों को  सेलेक्ट कर दिया फिर हमने इंटरैक्टिव ब्लेंड टूल (Interactive Blend Tool) सेलेक्ट किया फिर जो ऊपर बाला रेक्टेंगल है उसपे इंटरैक्टिव ब्लेंड टूल (Interactive Blend Tool) को रख कर निचे की ओर दूसरे रेक्टेंगल पर ले जा कर छोर दे।  आप का डिज़ाइन तयार हो जाएगा। फिर उसके बाद और भी ऑप्शन है। 

  

  • Direct Blend Tool (डायरेक्ट ब्लेंड टूल )
  • Clockwise Blend Tool (क्लॉकवाइज ब्लेंड टूल )
  • Counter Clockwise Blend Tool (काउंटर क्लॉकवाइज ब्लेंड टूल)
  • Object and Colour Acceleration Tool (ऑब्जेक्ट एंड कलर एक्सेलेरेशन टूल )
  • Acceleration Sizing for Blend (एक्सेलेरेशन साइजिंग फॉर ब्लेंड)
ये सारे टूल तभी शो करेंगे जब आप इंटरैक्टिव ब्लेंड टूल (Interactive Blend Tool) का ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे।  इन सारे टूलों में एक नई-नई डिज़ाइन क्रिएट होती है। आप इसे सेलेक्ट कर  के  देख सकते है।  तो इस तरह से आप  इंटरैक्टिव ब्लेंड टूल (Interactive Blend Tool) का उपयोग कर के एक attractive डिज़ाइन तयार कर सकते है। 





No comments:

Post a Comment