फोटोशॉप में कपड़े का कलर कैसे चेंज करते है, हिंदी में सीखें : दोस्तों आज मैं आप सब को बताने जा रहा हूँ, की फोटोशॉप में कपड़े का कलर कैसे चेंज करते है। दोस्तों आज कल लोग इतने क्रिएटिव हो गए है। की जब भी कोई तनहाई या अकेले बैठे होते है, तो वो सोचते है, की काश हम कुछ क्रिएटिव कर सकते। तो अब परेशानी की बात नहीं है क्यों की अब मैं आप सब को फोटोशॉप सीखने जा रहा हूँ टूल बाय टूल और आप लोग इसे ध्यान से देखे और सीखें। तो चलिए आज मैं आप को बताता हूँ। किसी भी कपड़े का कलर हम कैसे चेंज कैसे करेंगे। तो सबसे पहले हम एक पिक्चर को अपने फोटोशॉप के पेज पर ओपन कर लेंगे। जिसका कलर चेंज करना है।
Photoshop me Kapre ka Colour Kaise Change Karte hai Hindi Me Sikhein
जैसा की मैंने आप सब को ऊपर बताया है, की सबसे पहले हम उस पिक्चर को ओपन कर लेंगे। जिसका कलर हम चेंज करना चाहते है। फिर उसके बाद हम उस पिक्चर में उस पोरशन को सेलेक्ट करेंगे। जिसका हमें कलर चेंज करना है। यानि की कपड़े को (Magic Wand Tool) (W) मैजिक वांड टूल से कपड़े को सेलेक्ट कर लेंगे।
आप ऊपर के टूल में देख सकते है, की हमने (Magic Wand Tool) (W) मैजिक वांड टूल सेलेक्ट कर लिया है। अब उसके बाद हम इमेज के उस पोरशन को सेलेक्ट करेंगे। जिसका हमें कलर चेंज करना है। यानि की कपड़े को सेलेक्ट करना है।
आप ऊपर पिक्चर में देख सकते है, की हम (Magic Wand Tool) (W) मैजिक वांड टूल से सेल्क्ट करेंगे। तो इमेज इस तरह से सेलेक्ट हो जाएगा। उसके बाद हम इमेज ऑप्शन में जाएंगे Image-Adjestments-Colour Balance में जाएंगे।
जैसे ही हम Image-Adjestments-Colour Balance में जाएंगे। तो वैसे ही एक ऑप्शन ओपन होके सामने आएगा जिसका नाम है, कलर बैलेंस (Colour Balance) और उस ऑप्शन में हमें जैसा कलर चाइये एडजस्ट कर लेंगे।
जैसे ही (Colour Balance) कलर बैलेंस का ऑप्शन ओपन होके सामने आएगा। तो उसमे तीन कलर है (Cyan, Magenta, Yellow Red, Greeb, Blue)) इन छै के छै कलर को एडजस्ट कर के हम कपड़े का कलर चेंज करेंगे।
जैसा की आप देख सकते है, की हमने कलर बैलेंस इतना रखा है। तो ये कलर बना है। इसी तरह से हम कलर बैलेंस एडजस्ट कर के हमने निचे वाले पिक्चर का कलर बनाया है।
तो आप देख सकते है। इस तरह से हमने कलर बैलेंस करके के ये कलर बनाया है। तो आप भी कोशिश करे।
दोस्तों मैं आप लोगों के लिए एक वीडियो भी पोस्ट कर रहा हूँ। अगर आप को ऊपर समझने में कोई दिक्कत हुई हो तो आप वीडियो देख के अपनी समस्या समाधान कर सकते है। और अगर फिर आप को समझने में कोई दिक्कत हुई हो तो आप मुझे कमेंट्स (COMMENTS) कर सकते है।
No comments:
Post a Comment