Tuesday 6 December 2016

कोरल ड्रा में पिक टूल का उपयोग हिंदी में : Corel Draw Me Pick Tool ka Upyog Hind Me

कोरल ड्रा में  पिक टूल का उपयोग हिंदी में :- कोरल ड्रा में पिक टूल का उपयोग बहुत ही महत्बपूर्ण है।  और मैँ आज आप को बिलकुल सरलता और बिसतार से बताने जा रहा हूँ। और कृपया आप इसे ध्यान से पढ़े और समझे।
कोरल ड्रा  में  पिक टूल का उपयोग हम किसी भी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को सेलेक्ट कर के एक जगह से दूसरे जगह मूव कर सकते है।  कहने का मतलब है की पेज पे जो भी टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट है। उसे हम सेलेक्ट कर के एक नई जगह  मूव कर के रख सकते है। आप निचे इस पिक्चर में देख सकते है। 

Corel Draw Me Pick Tool ka Upyog





  • आप इस पिक्चर में देख सकते है। जो ऑब्जेक्ट  A है, यही मूव होकर ऑब्जेक्ट  B में बदल गया है, और आप अगर इसे मूव करने के साथ कॉपी भी करना चाहते है। तो ऑब्जेक्ट  या टेक्स्ट को पहले सेलेक्ट कर ले। उसके बाद माउस में जो बाई तरफ की बटन है। उसे प्रेस कर के रखते हुए  दाएं तरफ की बटन को प्रेस कर दे। जहां आप को कॉपी चाइये  वो मूव हो के कॉपी हो जाएग। तो इस तरह से हम पिक टूल का उपयोग कर सकते है 

  • और अगर आप को हमारा बताया हुआ पिक टूल का उपयोग पसंद आया हो तो कमेंट्स जरूर करे और अपने दोस्तों को भी शेयर करे  
                        • धन्यवाद 

No comments:

Post a Comment